रोहित गुस्ताख़ - दतिया (मध्य प्रदेश)
चले आओ - ग़ज़ल - रोहित गुस्ताख़
मंगलवार, मार्च 30, 2021
पुकारा है तुम्हें दिल से चले आओ चले आओ।
सुनो जानां हमें मिलने चले आओ चले आओ।।
रगेंगे हम तुम्हारे गाल उल्फ़त के गुलालों से,
हमें भी यार तुम रंगने चले आओ चले आओ।
कफ़स को तोड़ करके तुम ज़माने को भुला करके,
दिलों के बाग में खिलते चले आओ चले आओ।
लगा लो तुम गले से अब भुला के रंजिशें सारी,
पुराने ज़ख्म को सिलने चले आओ चले आओ।
लिखेंगें आसमाँ पर हम सितारों से तुम्हारा नाम,
मुहब्बत यार तुम करने चले आओ चले आओ।
लबों से चूम लो माथा निभा लो प्यार की रस्में,
ग़ज़ल गुस्ताख़ की सुनते चले आओ चले आओ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर