सरिता श्रीवास्तव "श्री" - धौलपुर (राजस्थान)
चिड़िया (बेटी) - गीत - सरिता श्रीवास्तव "श्री"
गुरुवार, मार्च 18, 2021
एक चिड़िया चमन में चहकने लगी,
जनक अँगना बहारें महकने लगी।
काँध बेटी चढ़े पग चले पग धरे,
तात की लाड़ली ख़्वाब पूरे करे,
लाड़-लाड़ो परी शाख उड़ने लगी,
अंक आँचल मिला माँ न्यारी मिली
छाँव ममता घनी संग साथी मिली,
लोक नज़रें सुनयना कसकने लगी।
भ्रात के साथ गुड़िया ठुमकती फिरे,
बात ही बात में बस ठुनकती फिरे,
नेह बंधन सजे वह मचलने लगी।
राह रोशन हुई लक्ष्य पूरा किया,
अंक से अंक का जोड़ हल कर लिया,
शून्य “श्री" साथ संख्या सजाने लगी।
एक बेटी अँगन में चहकने लगी,
देख बगिया बहारें महकने लगी।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर