संजय राजभर "समित" - वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
जल संरक्षण - गीत - संजय राजभर "समित"
मंगलवार, मार्च 16, 2021
नीर है तो कल है कल-कल बचा ले।
बूँद-बूँद ही सही पल-पल बचा ले।।
जलचर आज विलुप्तता के जाल में,
चले जा रहे हैं काल के गाल में।
अब पट गए हैं ताल तलैया कुएँ,
डिब्बे बंद नीर भला कैसे पिएँ?
रिसे न अब टोंटियाँ नल-नल बचा ले।
बूँद-बूँद ही सही पल-पल बचा ले।।
गाँव उजड़ रहे हैं जल की खोज में,
हो रहे आबाद शहर किस ओज में?
अनदेखा हुई तो मँहगा पड़ेगा,
तड़प कर बिन पानी मरना पड़ेगा।
धरा की पीड़ा उथल-पथल बचा ले।
बूँद-बूँद ही सही पल-पल बचा ले।।
प्रवासी पंछियाँ अब नही गाँव में,
नही शीतलता पीपल की छाँव में।
सीख रहें अब कहाँ बच्चे तैरना!
सीख रहें कतार से वो जल भरना।
सूख न जाए जड़ वो कमल बचा ले।
बूँद-बूँद ही सही पल-पल बचा ले।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर