सरिता श्रीवास्तव "श्री" - धौलपुर (राजस्थान)
सरस्वती वंदना - गीत - सरिता श्रीवास्तव "श्री"
मंगलवार, मार्च 09, 2021
शारदे माँ शारदे कमलासना शारदम्
वन्दने माँ वन्दने पद्मासना वन्दनम्।।
विद्या वरदान प्रदान, ज्ञान का विस्तार कर
अमिय सा रस पान, तमस का निस्तार कर
हम शरण में हैं तुम्हारी तू जगत उद्धारणम्।। शारदे-
मैं रहूँ सुरभित चेतन, प्रसून मानस रहे माते
पाप हमारे पास ना हो, मन विकार हरो माते
कंठ में आके विराजो संपूर्ण विश्व चराचरम्।। शारदे-
वेद की तू है रचयिता, पुराण तेरी जिव्हा पर
सप्त स्वर तुझसे ही मण्डित, तू धरा के दिव्य पर
हर ऋचा तुझसे बनी तू सृजन चिंतन स्वरम्।। शारदे-
प्रेम की तू मूर्ति माँ अंक में अपने बिठा
ज्ञान की गागर भरी है प्यार से हमपर लुटा
हम हैं तेरे पूत प्यारे तू दया करुणाकरम्।। शारदे-
तिमिर छाया है घनेरा रोशनी दिखती नहीं
एक दीपक की जरुरत मात क्यों सुनती नहीं
हम भरोसे मात तेरे ज्योतिर्मय निर्झरम्।। शारदे-
तू है सरिता ज्ञान की माँ, घूंट हमको भी पिला
वरद हस्त रख मात मस्तक, ज्ञान दीपक दे जला
थाम ले “श्री” हाथ मेरा रक्षक तू शरणागतम्।। शारदे-
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर