दीपक कुमार पंकज - मुजफ्फरपुर (बिहार)
वन्दना - गीत - दीपक कुमार पंकज
शुक्रवार, मार्च 26, 2021
नव सी नवशीलता सा
एक भव्य उपहार दे।
हे प्रभु! हे प्रभु!
एक सुंदर सा विचार दें।।
शांति और सुख से हो
निर्मित यह धरा,
उच्च कोटि सी मनसा
और उल्लासित संसार दे।
हे प्रभु! हे प्रभु!
एक सुंदर सा विचार दें।।
सम खंडो में विभाजित
एक पंचमुखी दीप जले,
झूठ और अत्याचार का
ना कभी व्यापार हो।
कलयुग सी इस संसार में,
स्वयं से स्वयं का आभार दे।
हे प्रभु! हे प्रभु!
एक सुंदर सा विचार दें।।
पुरुषों के सामर्थ्य में
सहनशक्ति बारम्बार दे,
हूँ तेरे भक्ति में खड़ा अडिग मैं
मुझे तू एक बार पुकार दे।
हे प्रभु! हे प्रभु!
एक सुंदर सा विचार दें।।
एक निवाले के बिना
ना कोई मौत के भेंट चढ़ें,
अन्न के अल्प दानों से
परिपूर्ण एक आहार दें।
हे प्रभु! हे प्रभु!
एक सुंदर सा विचार दें।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर