सुधीर श्रीवास्तव - बड़गाँव, गोण्डा (उत्तर प्रदेश)
अश्रु शब्द - कविता - सुधीर श्रीवास्तव
मंगलवार, मार्च 30, 2021
मैं कवि या
कलमकार नहीं हूँ,
आम इंसान हूँ।
सुरों, विधाओं से
न वास्ता है मेरा,
मन की उद्दिग्नता को
बस शब्द देता हूँ।
गीत, ग़ज़ल, छंद, कविता
तो आपको पता होगा,
मैं तो बस हर समय
हिंदुस्तान लिखता हूँ।
सोचा कि आज मैं भी
शहीदों पर कुछ लिख ही डालूँ,
पर बेबसी देखिए कि
नेताओं के बेशर्म बयान लिखता हूँ।
आज़ादी के मतवाले
फाँसी के फंदों पर
झूले थे, जानता हूँ मगर
उनकी गाथा भूल
भ्रष्ट नेताओं के
गुणगान लिखता हूँ।
शहीदों की गाथा
लिखने बैठा था मगर,
जाति, धर्म, मजहब में बँटते
देश का समाचार लिखता हूँ।
आजादी के मतवालों पर
मैं लिखूँ भी तो क्या लिखूँ?
राजनीतिक चश्मे लगाकार
होती जो राजनीति यहाँ,
मैं तो बस उन नेताओं के
यशोगान लिखता हूँ।
भगवान सरीखे अमर शहीदों,
मुझे माफ़ कर देना,
तुम्हारे नाम पर भी जो
भेदभाव करते हैं,
मैं तो दिनरात उन्हीं के
तकिया कलाम लिखता हूँ।
ऐसा भी नहीं है कि
शहीद मुझे याद नहीं हैं,
तभी तो शहीद दिवसों पर
औपचारिकता के पुष्प लिखता हूँ।
सोचता हूँ कि श्रद्धा के
दो पुष्प मैं भी अर्पित करुँ,
तभी तो मन की पीड़ा के
दो अश्रु शब्द लिखता हूँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर