कर्मवीर सिरोवा - झुंझुनू (राजस्थान)
इमसाल होली - कविता - कर्मवीर सिरोवा
सोमवार, मार्च 29, 2021
मज़हब भी खाएँ मिठाई त्यौहारों की एक दूसरे के घर,
हर-नफ़स हम एक हैं, तू मेरे घर मैं तेरे घर जीमने आऊँगा।
मोबाईल ने भाईचारे को डसा हैं, तू ग़म न कर,
हम बजाएँगे दफ़-ओ-चंग, इस होली मैं धमाल गाऊँगा।
मेरी रहगुज़र मिलता हैं गर कोई ग़ैर या रक़ीब,
रंगों से मुख शाद कर बाहें फैलाकर गले लगाऊँगा।
गत होली रोई थी फ़ुर्कतों की बेज़ार बस्ती में,
इस साल न हो ऐसा, मैं मोहब्बत के रंगों से क़ुर्बतें लाऊँगा।
इमसाल होली साक़ी भी होगा, मय भी, दिखेगा हुजूम भी,
खोल देना दरीचा, मैं आसमाँ से चाँदनी बरसाऊँगा।
धोलेंडी पर बैरंग हवा को भी रंगों का परिधान मिलें,
उछलेगा पानी मसर्रत से, मैं पानी का बदन रंगीं कर दूँगा।
जेबें मूठियाँ पिचकारी गुलाल के रंगों से भरकर तय्यार हूँ,
इतना बरसेगा रंग, इरादा हैं इंद्रधनुष को जमीं पर बिछाऊँगा।
बैठा मिल जाएँ राह पर मुँह सूजाएँ 'कर्मवीर' कोई,
इस होली शीरीं-ओ-रंग से उसका चेहरा खिलाऊँगा।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर