गुड़िया सिंह - भोजपुर, आरा (बिहार)
इस बार की होली - कविता - गुड़िया सिंह
सोमवार, मार्च 29, 2021
इस बार की होली ऐसी हो,
ख़ुदा के इबादत जैसी हो।
सबके जीवन में
खुशियो के रंग भर दे,
कोरोना की ऐसी-तैसी हो।
आई है विपदा मानव पर,
घोर संकट छाया है, जीवन पर।
पूरी सृष्टि महामारी से हुई
ग्रसित है,
भय स्थापित हुआ है
सभी के मन पर।
मिट जाए वो संताप,
बेफ़िक्र, निर्भीक ज़िंदगी हो,
सबके जीवन में
खुशयों के रंग भर दे,
कोरोना की ऐसी-तैसी हो।
बरसे जो रंग, गुलाल,
हर्षित हो सम्पूर्ण संसार,
मने जब ये
रंगों का त्यौहार।
कुछ इस तरह की हो,
होली इस बार,
हर तरफ़ ही
उमंग, उल्लास हो छाया,
घर-घर गूँजती हँसी हो।
सबके जीवन में ही
खुशियों के रंग भर दे,
कोरोना की ऐसी-तैसी हो।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर