समय सिंह जौल - दिल्ली
मज़दूर की क़िस्मत - कविता - समय सिंह जौल
गुरुवार, अप्रैल 01, 2021
ऊँचे कँगूरे किलों में,
मीनार और महलों में,
अपना खून पसीना लगाता हूँ।
संगमरमर से सुंदर दीवार सजाता हूँ।।
शाम को चटनी से खा कर,
गगन को छत बनाकर,
धरा को बिछौना बनाकर,
रात भर सुस्ताकर,
फिर काम पर लग जाता हूँ।
इन महलों में रहना
मेरी क़िस्मत में क्यों नहीं?
तारकोल के कनस्तर ढोकर,
कठोर कंक्रीट को तोड़कर,
प्यासा पसीना पीकर,
निवाला धूप का खाकर,
सरपट सड़क बनाता हूँ।
सड़क पर गाड़ी चलाना
मेरी क़िस्मत में क्यों नहीं?
नित गटर में उतर कर,
दी गई उतरन पहनकर,
घर आपका मैं सजाता हूँ।
आप कूड़ा फैलाएँ,
नाम कूड़े वाला मैं पाता हूँ।
झाड़ू की जगह क़लम,
मेरी क़िस्मत में क्यों नहीं?
जब कर्म से फल मिलता,
सबकी क़िस्मत मैं लिखता,
अपनी क़िस्मत लिखना
मेरी क़िस्मत में क्यों नहीं?
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर