प्रवीन "पथिक" - बलिया (उत्तर प्रदेश)
मुझे सब याद है - कविता - प्रवीन "पथिक"
मंगलवार, मार्च 09, 2021
मुझे सब याद है!
तपती ज़िन्दगी की उदास दोपहर में;
तुम गुलाब की सुगंध की तरह;
मेरी हृदय में समाई थी।
अपने अलकों को बिखराई थी;
कुछ सुगंधित हवा बह रही थी;
बंकिम नयनों से तुम,
मुझे अपने पास बुलाई थी।
वो मंज़र अब तक आँखों में आबाद है।
मुझे सब याद है!
पूनम सा चमकता चेहरा,
वो महकती सांस थी तेरी।
मन दर्पण में ऐसे बसी,
मानो जीवन आस थी मेरी।
पर जरा सी भूल क्या हुई!
तूने मुझे छोड़ ही दिया।
याद करके भी वो प्यारे पल,
तूने सारे रिश्ते तोड़ दिया।
पर ऐसा कोई क्षण नहीं,
जिस पल तुम याद न हो।
रात क्या हर दिवास्वप्न में भी,
तुझसे कोई बात न हो।
मेरा क्या?
तेरे भी अश्कों का एक-एक कतरा,
लगता, दिल के साथ है।
मुझे सब याद है!
आज भी बिसरी तेरी बातें,
पल-पल हृदय में सालती है।
तुझे कभी न जान सका,
यही अब पीड़ा पालती है
बिन तेरे जी न सकूँगा;
फटा कलेजा सी न सकूँगा;
तू जो मेरे साथ है तो,
मुझको बोलो, क्या कमी?
साथ ही रहना मेरे साथी
भूल न जाना मुझे कभी
"पथिक" तेरे प्रेम में ही
हृदय-कुँज आबाद है।
मुझे सब याद है!!!
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर