अवनीत कौर "दीपाली सोढ़ी" - गुवाहाटी (असम)
नारी शक्ति - कविता - अवनीत कौर "दीपाली सोढ़ी"
सोमवार, मार्च 08, 2021
नारी हूँ मैं, ख़ुद में ही मैं शक्ति हूँ।
जीवन की हैं शक्ति मुझसे,
हर जीवनी की हैं मुक्ति मुझसे,
हर शक्ति का रूप हैं मुझमें,
हर स्वरूप की भक्ति मुझमें,
नारी हूँ मैं, ख़ुद में ही मैं शक्ति हूँ।
मैं धरा, मैं इक नारी,
मैंने ही सृष्टि संवारी,
मुझमें आलौकिक शक्ति समाई,
गर्भ पीड़ा शक्ति कुदरत ने,
मुझमें ही रमाई।
नारी हूँ मैं, ख़ुद में ही मैं शक्ति हूँ।
नारी रूप तेरा हैं एक,
स्वरूप तेरे अनेक।
बेटी, बहन, माँ, अर्धागिनी,
हर रूप की हैं तू पूरक,
हर रिश्तें की हैं तू दीर्घकूरक्।
नारी हूँ मैं, ख़ुद में ही मैं शक्ति हूँ।
श्रेष्ठ से भी सर्वश्रेष्ठ मैं सर्वज्ञाता,
चेतना की मैं हूँ विज्ञाता,
कोमल हृदय की मैं हूँ परिज्ञाता,
मैं नारी हूँ, मैं शक्ति की परिगाथा।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर