विनय "विनम्र" - चन्दौली (उत्तर प्रदेश)
प्रकृति पुरुष शिवजी - कविता - विनय "विनम्र"
शुक्रवार, मार्च 12, 2021
शिव जन्म नहीं, शिव मृत्यु नहीं,
वे अविरल हैं व्यक्तित्व नहीं।
वे कालख़ड़ में बंधे नहीं,
शब्दों में भी कभी सधे नहीं।
वे राग द्वेश से उपर हैं,
सृष्टि अशेष से उपर हैं।
वे रमते हैं सर्वत्र मगर,
पर पता नहीं है कौन डगर।
सबको अमृत की चाह यहाँ
शिव को विष से है आह कहाँ।
कभी अमरनाथ कभी श्मशान,
कभी विश्वनाथ कभी वियावान।
क्यों ढूँढ रहे उस निराकार को,
जो रहता सबमें ओंमकार हो।
नाम रुप के बंधन में
मत बाधों त्रिकाल के स्वर को,
ढूढों पाँच तत्व में गूंजित,
अनंत गूढ नाद हर हर को।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर