रमेश कुमार सोनी - रायपुर (छत्तीसगढ़)
उग रही औरतें - कविता - रमेश कुमार सोनी
सोमवार, मार्च 08, 2021
सिर पर भारी टोकरा
टोकरे में है - भाजी, तरकारी
झुण्ड में चली आती हैं
सब्जीवालियाँ
भोर, इन्हीं के साथ जागता है मोहल्ले में;
हर ड्योढ़ी पर
मोल-भाव हो रहा है
उनके दुःख और पसीने का।
लौकी दस और भाजी बीस रुपए में
वर्षों से खरीद रहे हैं लोग,
सत्ता बदली, युग बदला,
लोग भी बदल गए,
लेकिन उनका है।
वही पहनावा और वही हँसी - बोली;
घर के सभी सदस्यों को चिन्हती हैं वे
हाल-चाल पूछते हुए
दस रुपए में मुस्कान देकर लौट जाती हैं।
शादी-ब्याह के न्यौते में आती हैं
आलू, प्याज, साबुन, चाँवल और
पैसों के भेंट की टोकरी लिए,
कहीं छोटे बच्चे को देखी तो
ममता उमड़ आती है,
सब्जी की टोकरी छोड़
दुलारने बैठ जाती हैं;
मेरे मोहल्ले का स्वाद
इन्ही की भाजी में ज़िंदा है आज भी।
औरतों का आत्मनिर्भर होना अच्छा लगता है,
रसोई तक उनकी गंध पसर जाती है।
ये बारिश में नहीं आती हैं,
उग रही होती हैं
अपनी खेतों और बाड़ियों में
सबके लिए थोड़ी-थोड़ी सी।
अँखुआ रहे हैं -
आकाश, हवा, पानी
इनकी भूमि सी कोख में
सबके लिए थोड़ी-थोड़ी सी...।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर