सुषमा दीक्षित शुक्ला - राजाजीपुरम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
तुम और अपना गाँव - लघुकथा - सुषमा दीक्षित शुक्ला
सोमवार, मार्च 22, 2021
कमला चाची दरवाजे पर टुकटुकी लगाए आज सुबह से अपने परदेसी बेटे जीवन की अनवरत प्रतीक्षा कर रही थीं, होली का दिन जो आ गया था। मगर बेरोज़गारी व ग़रीबी के दंश से उबरने के लिए अपनी प्यारी विधवा माँ को बेसहारा छोड़ कमाई करने के लिए परदेस गया था उनका इकलौता बेटा जीवन।
बेरोज़गारी का डंक जीवन को काम की तलाश में अपने प्यारे गाँव शांतिपुर के सुकून से दूर चकाचौंध भरे शहर की ओर जाने को मजबूर कर दिया था।
होली का दिन आ गया था मगर अभी तक जीवन वापस अपने गाँव नहीं आ सका था, जिसकी अनवरत से प्रतीक्षा में एक-एक क्षण को बुढ़ापा की ओर तेजी से बढ़ रही बेचारी विधवा माँ ने तिनका तिनका जोड़ कर होली पर बेटे के आगमन की संभावना से सोंठ गुड़ की गुझिया व उसके पसंद के होले भून कर रखे थे। कमला चाची ने खुशी के मारे उस दिन भोजन भी नहीं किया कि प्यारे बेटे को अपने हाथ से खिला कर ही खाऊँगी।
मगर यह क्या? होली धू धू कर जल चुकी थी, इंतज़ार में सुबह हो गई। गाँव के गलियारों में बच्चे रंग खेल रहे थे, लोग लुगाई हुड़दंग कर रहे थे, गाँव की गोरियां टोलियां बनाकर होली गीत गा रही थी, मगर इस बेचारी माँ का दिल सुनेपन से घिरा था।
उनकी आँखों का तारा उनका इकलौता लाल जो अब तक घर नहीं पहुँचा था।
कमला चाची को कुछ घबराहट सी हो रही थी, कई प्रकार की अशुभ कल्पनाएँ उनकी रूह कंपा सी रही थीं, कि बेटा किसी मुसीबत में तो नहीं है, कहीं माँ को भूल तो नहीं गया परदेस में किसी से ब्याह रचाकर या शहर की चकाचौंध देखकर...।
ये सब सोचकर उनके मन में घबराहट से अनायास ही होने लगती वह ईश्वर को पुकार रही थी।
अचानक पीछे से किसी ने कमला चाची के आँखों पर रंग लगे अपने हाथ ढक लिए।
माँ अपने बच्चे का स्पर्श हर हाल में पहचानती ही है चाहे वह अपनी याददाश्त भी क्यों ना खो चुकी हो, फिर देखा सामने उसका जीवन वापस आ गया था। वह अपने हाथों में घर के कई सामान, माँ के लिए साड़ी, खाना पकाने के लिए कुकर आदि लेकर अपने गाँव वापस लौटा था, अपनी प्यारी माँ के पास, अपने गाँव के उसी बरगद की छाँव में जहाँ वह पल कर बड़ा हुआ था।
शहर की घनी आबादी से दूर सुकून का जीवन जीने फिर से वापस आ गया था जीवन और माँ से बोला- अब माँ अपने गाँव में ही रोज़गार कर लूँगा, तुम्हारे पास रहकर, तुम और अपना गाँव बहुत प्यारे लगते हो मुझे।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर