सुनील माहेश्वरी - दिल्ली
विश्व जल दिवस - लेख - सुनील माहेश्वरी
सोमवार, मार्च 22, 2021
हर वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में हम लोग मनाते हैं, पर जब तक हम ख़ुद को बदलकर जल को बचाने के हर भरसक प्रयास ख़ुद से नहीं करेंगे,
तब तक ये सारे दिवस बेमाने लगेंगे, और उनको मनाने का कोई औचित्य भी नहीं रहेगा।
आज एक वादा ख़ुद से कीजिए की पानी को व्यर्थ में नहीं बहाएँगे।
अक्सर हम लोग अनगिनत अवसरों पर जल का दुरूपयोग करते ही रहते हैं, जैसे कि दंत मंजन, शेविंग और काफी वक़्त सिर्फ अपने घरों की पानी की बाल्टी भरने में ही व्यर्थ करते रहते हैं, जिसका हम उपयोग करके किसी ज़रूरतमंद कार्यों में लगा सकते हैं।
अधिकांश समय ऐसा भी देखने को मिलता है कि हम स्नान के वक़्त भी पानी को ज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं, जो कि पानी की व्यर्थता को बढाबा देना है, आज से प्रण लेते हैं कि जल को व्यर्थ नही बहाएँगे। क्योंकि बेशक आप को इसकी महत्वता का कोई मोल न हो, पर भारत वर्ष में अनगिनत गांवों और क़स्बों में आज भी लोग जल की बूंद-बूंद के लिए मोहताज रहते हैं।
जब जब सूखा ग्रस्त क्षेत्रों में पानी की किल्लत होती है तब हमें इसके दुरूपयोग के दुष्परिणाम याद आते हैं।
इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को जल के प्रति जागरूक करना है, एक बात आप लोग हमेशा से सुनते आ रहे हैं, कि "जल है तो जीवन है" लेकिन दुर्भाग्यवश बहुत ही कम लोग इसको समझ पाते हैं।
पानी की अहमियत हमें तभी महसूस होती है, जब हम पानी की किल्लत से जूझते हैं। दुनिया की 16% आबादी भारत में रहती है, जबकि, पीने का पानी सिर्फ 4% ही है, आपको शायद पता नहीं होगा कि 1 सेकेंड में नल से टपकने वाली बूंद से साल भर में 27 हज़ार गैलन पानी बर्बाद हो जाता है। तो दोस्तों इस विश्व जल दिवस
पर पानी की हर बूंद को बचाने का संकल्प लें।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर