श्याम निर्मोही - बीकानेर (राजस्थान)
बुझते चराग़ों को शरारा मिल गया - नज़्म - श्याम निर्मोही
सोमवार, मार्च 22, 2021
बुझते चराग़ों को शरारा मिल गया,
ज़िन्दगी को जैसे गुज़ारा मिल गया।
डूबना अभी बाकी है उनकी मुहब्बत में,
झील सी आँखों से इशारा मिल गया।
कब से क़फ़स में थे ख़्यालों के परिंदें,
आसमाँ उनको भी सारा मिल गया।
वक़्त का भंवर बहाके ले जा रहा था हमें,
डूबते तिनके को किनारा मिल गया।
साबित कर दूँगा मैं ख़ुद को ऐ निर्मोही,
जीने का मौका दोबारा मिल गया।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर