आलोक रंजन इंदौरवी - इन्दौर (मध्यप्रदेश)
वो कौन है जो राह दिखाता चला गया - ग़ज़ल - आलोक रंजन इंदौरवी
सोमवार, अप्रैल 05, 2021
वो कौन है जो राह दिखाता चला गया।
सोए हुए थे हम तो जगाता चला गया।।
बेदर्द ज़माने नें मुझे ग़म ही ग़म दिया,
हर दर्द को वो मेरे मिटाता चला गया।
हमदर्द है हमारा बनकर के फ़रिश्ता,
इंसानियत की राह बताता चला गया।
उसका गुनाह माफ़ यहाँ हो गया देखो,
जो दिल को आईने में दिखाता चला गया।
गर साथ है मुक़द्दर तो कोई ग़म नहीं,
पाया था जो यहाँ सब लुटाता चला गया।
आए हैं हम यहाँ पर दुख दर्द बाँटने,
यह सोचकर सभी को हँसाता चला गया।
तारीफ़ क्या करूँ मैं अपने नसीब की,
मैं हर क़दम पे दोस्त बनाता चला गया।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर