सरिता श्रीवास्तव "श्री" - धौलपुर (राजस्थान)
हे नारी शक्ति स्वरूपा - कविता - सरिता श्रीवास्तव "श्री"
सोमवार, अप्रैल 12, 2021
हे नारी शक्ति स्वरूपा हो मत भूलो अपनी ताकत को,
निराला की पत्थर तोड़ती तुम मत भूलो उस पत्थर को।
पाषाण सा सिर तो नहीं उस हवसी अत्याचारी का,
फिर कर कम्पित क्यों कर हैं तोड़ो बहशी खप्पर को।
तुम रानी लक्ष्मी बाई हो जिसने रण धूल चटा दी थी,
सर काट गिराए धरती पर मत भूलो तुम इस मंजर को।
तुम दुर्गा काली महाकाली जिसने दैत्यों का वध किया,
कितने मुण्ड पड़े गर्दन में छोड़ो एक मुण्ड के संसय को।
नौ माह उदर में रखती हो उसी से तुम क्यों हारी हो,
तुम पर ही उंगली उठती है दें दोष तुम्हारे सिंचन को।
दो हाथ तेरे दो पाँव भी है किस तरफ़ से तू निर्बल है,
ममता से तू कोमल है पर जान ले अपने संबल को।
तू जगजननी इस दुनिया की ये विश्व चराचर है तुझसे,
तुझे रोंद रहे हैं अपने ही पहचान संगी या बालक को।
तुम श्रीराम की सीता हो जिसने दैत्य वंश मिटा दिया,
फिर अग्निपरीक्षा तुमको क्यों जानो अंतर पावक को।
पौधा तुमने ही रोपा है पल्लवित तुम्हारा दर्पण है
फिर भूल कहाँ पर हुई है गौर करो "श्री" चिंतन को।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर