अतुल पाठक "धैर्य" - जनपद हाथरस (उत्तर प्रदेश)
कविता मन का दर्पण - कविता - अतुल पाठक "धैर्य"
शुक्रवार, अप्रैल 02, 2021
कविता मन का इक दर्पण है,
इस दिल से उसको अर्पण है।
ये दिल-ए-नादाँ आवारा,
मोहब्बत में समर्पण है।
शृंगार प्रेम का मिश्रण है,
शून्य हृदय में रोपण है।
यह अर्जन नहीं नवसृजन है,
शब्दों से चमकती नवकिरण है।
अनकहा हर इक कथन है,
ये भावनाओं से गहन है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर