गोपाल मोहन मिश्र - लहेरिया सराय, दरभंगा (बिहार)
मेरे पूर्वज - कविता - गोपाल मोहन मिश्र
शुक्रवार, अप्रैल 16, 2021
मेरे पूर्वज,
कहाँ चले गए आप,
किस धुँध में खो गए आप,
सुर वीणा के तार छेड़कर,
एक नई पीढ़ी की नींव रखकर,
कहीं अनंत में गुम हो गए आप।
मेरे पूर्वज,
संवेदनाओं के स्वर जगाकर,
मुझसे आत्मीय संबंध बनाकर,
एक संसार नई बसाकर,
जग से मुँह फेर गए आप,
कहाँ चले गए आप?
मेरे पूर्वज,
छोड़ गए आप पीछे मुझको,
पर आप इतना समझ लीजिए,
आपके द्वारा स्थापित मानदंडों को,
स्वयं और अगली पीढ़ी तक सहेजूँगा मैं,
आपकी संवेदनाओं की थाती,
रखूँगा मन के कोने में ही कहीं मैं।
मेरे पूर्वज,
सतत इन अविरल आँखों में,
बसी रहेगी तस्वीर आपकी,
मेरी भावनाओं के दरम्यानों में
जीवनपर्यंत जीवन सार बनकर,
सिर्फ़ बसे हैं आप,
और सदा ही बसे रहेंगे आप।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर