अनिल भूषण मिश्र - प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
मेरी हृदय कामना - कविता - अनिल भूषण मिश्र
शुक्रवार, अप्रैल 23, 2021
हे विशाल उदार हृदय महामना,
हो चहुँमुखी विकास आपका।
ये है मेरी हृदय कामना,
ये है मेरी हृदय भावना।
थे मेरे कर्म कहीं कुछ अच्छे,
कुछ भाव बने सद् भावना,
अस्तु मिला मुझे संसर्ग आपका,
मैं तुच्छ अकिंचन बन गया प्रेरणा।
सत्य कहूँ सखा पारस हो आप,
स्पर्श पाकर मैं लौह स्वर्ण बना,
हो चहुँमुखी विकास आपका।
ये है मेरी हृदय कामना,
ये है मेरी हृदय भावना।
राह सदा तुमने उचित दिखलाई,
हो विकास जीवन का वह युक्ति बतलाई,
होकर निःस्वार्थ सबकी किया भलाई,
इन भावों की भूषण करें अर्चना,
हो चहुँमुखी विकास आपका।
ये है मेरी हृदय कामना,
ये है मेरी हृदय भावना।
टूटते थकते दिल में नित उमंग जगाई,
लक्ष्य अभी भी संभव है विश्वास कराई,
मित्र 'नर में बसते नारायण' की तुम हो सच्चाई,
ईस्वर से है मेरी एक प्रार्थना,
हो चहुँमुखी विकास आपका।
ये है मेरी हृदय कामना,
ये है मेरी हृदय भावना।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर