हरदीप बौद्ध - बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश)
तुम जैसे ना जग में महान - कविता - हरदीप बौद्ध
गुरुवार, अप्रैल 15, 2021
ज्ञान के सूर्य युग प्रवर्तक ना तुम जैसा कोई जग में महान।
कर महापरिवर्तन भारत में, किया सभी को एक समान।।
मज़लूमों के तुम थे हितकारी, जिसको जाने दुनिया सारी।
पाकर शिक्षा विपरीत परिस्थितियों में, बने विश्व विद्वान।।
मुड़कर कभी ना पीछे देखा मिटाई आपने नफ़रत की रेखा।
है मानवता की अजब मिशाल, आपका विशाल संविधान।।
कर्म आपके जग में न्यारे, तम को मिटाते जो उजियारे।
भारतवासी अदा कभी नहीं, कर सकते आपके अहसान।।
अमर आपकी विलक्षण प्रतिभा, जिनसे सारा जग सीखा।
गए सीखने देश-विदेश, बुद्धिबल से मिला जहाँ सम्मान।।
सहे विरोध जिसने बड़े भारी, फिर भी रहा संघर्ष जारी।
उस भारत रत्न महामानव का करे "दीप" गुणगान।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर