नूरफातिमा खातून "नूरी" - कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)
वो दिन - कविता - नूरफातिमा खातून "नूरी"
गुरुवार, अप्रैल 29, 2021
वो भी क्या दिन थे,
जब कांच की शीशी लोग माँगा करते थे,
मिट्टी का तेल भर के बत्ती से उजाला करते थे।
नमक, मिर्च, तेल ,आटा, उधार माँग ले जाते थे,
बड़ी ईमानदारी से फिर वापस दे जाते थे।
ईख के सूखे पत्तों पर चिंगारी माँग लाते थे,
बिना माचिस के ही चूल्हे की इंधन जलाते थे।
वो भी क्या दिन थे,
जब घर का राशन ख़त्म हो जाता था,
पड़ोसी से कुंटल में अनाज मिल जाता था।
फ़सल कटने पर वापस कर आते थे,
मन में सहयोग की भावना जगमगाते थे।
भारी-भरकम छप्पर सब मिलकर उठाते थे,
आग लगने पर बिना बुलाए ही सब बुझाते थे।
वो भी क्या दिन थे,
जब दुःख में पड़ोसी हमारे बच्चों को देखा करते थे,
रात को उठ-उठकर हमारा घर भी पहरा करते थे।
चौकी, कुर्सी, तकिया, बिछावन लोग माँगकर ले जाते थे,
बेटी की शादी में लाखों के ना शामियाने आते थे।
जड़ी बूटी से ही रोग ठीक हो जाया करते थे,
बिना काजू-बादाम के लोग पहलवान हो जाया करते थे।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर