तेज देवांगन - महासमुन्द (छत्तीसगढ़)
ये जीना भी कैसा जीना - कविता - तेज देवांगन
मंगलवार, अप्रैल 13, 2021
ये जीना भी कैसा जीना,
दर्द से पसीजा हुआ सीना।
आँखें हर दफ़ा हो रही नम,
ज़िंदगी में चहु ओर ग़म ही ग़म।
मुंख तरसे बतियाने को,
चक्षु तरसे दरस पाने को।
सितम का कारवाँ है छाया,
जैसे घनघोर काला बादल मंडराया।
बहते मेरे बेथकान पसीना,
ये जीना भी कैसा जीना।
दरियान ये आँसू छलकत जाए,
मोहब्बत हमारी किसी को रास न आए,
दुआओ के पंछी अलग डेरा सजाएँ,
क़िस्मत का दरवाजा कोई और खटखटाएँ।
बेरंग थी ज़िंदगी पहले ही,
काहे लगाएँ इसमें कोई हीना,
ये जीना भी कैसा जीना।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर