रमेश चंद्र वाजपेयी - करैरा, शिवपुरी (मध्य प्रदेश)
ज़िंदगी - कविता - रमेश चंद्र वाजपेयी
शनिवार, अप्रैल 17, 2021
ज़िंदगी की
राहें बड़ी टेड़ी-मेड़ी,
इन्हें सीधा कर
नहीं तो बन जाएँगे
जीवन की बेड़ी।
अरमानों के ख़्यालों का
पुलिंदा मत बाँधा कर,
जो अरमान साकार न
हो सके उन्हें स्वीकार
न कर।
जीवन का
कोई भरोसा
नहीं,
मत कर नादानी,
वाणी और आचार विचारों से
लिख दे कोई नई कहानी।
पहले कर्तव्य कर फिर लगा दे
अधिकारों की झड़ी,
ज़िंदगी की राहें हैं बहुत बड़ी
टेड़ी-मेड़ी।
परहित कर और
सुकर्मो से अपना जीवन
धन्य बना और लोगों की
वाह वाह ले लो,
तेरे कर्मो को लोग नकारे नहीं
ऐसा कभी ना करना
और किसी के
जीवन से मत खेलो।
कर लो सत्कर्म
नहीं तो ज़िंदगी न रहेगी तेरी,
ज़िंदगी की राहें
बड़ी टेड़ी-मेड़ी।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर