कर्मवीर सिरोवा - झुंझुनू (राजस्थान)
मोगरे का फूल - नज़्म - कर्मवीर सिरोवा
शनिवार, मई 01, 2021
चश्म-ओ-गोश के तट पे
चिड़िया चहचहाने आई,
रिज़्क़ लाज़िम हैं,
उठ ना, बख़्त कहता है।
अब तक ना सजी
मिरी सुब्ह-ओ-जीस्त,
बग़ैर तिरे मिरा आलम
तन्हा सा लगता हैं।
यूँ तो मसाफ़त कटी हैं
बड़े उरूज-ओ-गुरूर से,
पर दिल के तलातुम में
तिरा भँवर उठता हैं।
बड़ी उजलत थी
मुझें घर सम्भालने की,
मैं अब थक गया हूँ,
आईना रोज़ कहता हैं।
सुना हैं तिरे क़हक़हों से
हर सुब्ह जागती हैं,
शायद तिरी तबस्सुम में
मोगरे का फूल हँसता हैं।
हर रात आँखें गुज़रती हैं
नज़्मों से तिरी 'कर्मवीर',
शायद इन्हीं रतजगों में,
वो मह-रू अक्स रहता हैं।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर