ममता शर्मा "अंचल" - अलवर (राजस्थान)
हँस लेते हैं - ग़ज़ल - ममता शर्मा "अंचल"
मंगलवार, मई 25, 2021
अरकान : फ़ेल फ़ऊलुन फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ेलुन फ़ा
तक़ती : 21 122 22 22 22 2
चाहे जितने भी हों ग़म हम हँस लेते हैं।
पलक भले रहती हों नम हम हँस लेते हैं।।
दूरी में भी नज़दीकी के ख़्वाब देखकर,
ख़ुशी-ख़ुशी जीकर हरदम हम हँस लेते हैं।
बरस रही है मौत महामारी बन सब पर,
भले फ़िक्र का है आलम हम हँस लेते हैं।
मोरों का स्वर नहीं आज संकेत मेघ का,
बदल गया चाहे मौसम हम हँस लेते हैं।
यहाँ वहाँ सब बंद बची हैं केवल साँसे,
देख वक़्त पर छाया तम हम हँस लेते हैं।
दुखी सभी हैं हम भी तुम भी ये भी वो भी,
फिर भी ज़्यादा या कुछ कम हम हँस लेते हैं।
दुनिया में दुख इसके या उसके कारण है,
नहीं पालते कभी वहम हम हँस लेते हैं।
डरना मरने से बदतर है यही मानकर,
ज़िंदा रख अपना दमख़म हम हँस लेते हैं।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर