प्रवीन "पथिक" - बलिया (उत्तर प्रदेश)
बेबस ज़िन्दगी - गीत - प्रवीन "पथिक"
शुक्रवार, मई 14, 2021
मूक हो के ज़िन्दगी, बहुत कुछ कह जाती है,
कभी देती ग़म तो, कभी खुशी दे जाती है।
नहीं है पता इसका, कहाँ है ठिकाना,
कहाँ इसको रुकना, कहाॅं इसको जाना?
पग-पग पर हमारा इम्तिहान ले जाती है!
मूक हो के ज़िन्दगी, बहुत कुछ कह जाती है,
कभी देती ग़म तो, कभी खुशी दे जाती है।
कहीं है बेचैनी, कहीं ग़म की रातें,
कहीं है खुशी औ भूली-बिसरी यादें।
बेवशी औ नशे में, कुछ भी कर जाती है।
मूक हो के ज़िन्दगी, बहुत कुछ कह जाती है,
कभी देती ग़म तो, कभी खुशी दे जाती है।
दो पल का साथ, न और कोई बात है,
आज है उजाला तो कल अँधेरी रात है।
बीते उन लम्हों का, याद दिला जाती है।
मूक हो के ज़िन्दगी, बहुत कुछ कह जाती है,
कभी देती ग़म तो, कभी खुशी दे जाती है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर