रमाकांत सोनी - झुंझुनू (राजस्थान)
हे नाथ बचा लो - गीत - रमाकांत सोनी
सोमवार, मई 03, 2021
जग के सारे नर नारी
रट रहे माधव मुरलीधारी,
यशोदा नंदन आ जाओ
मोहन प्यारे बनवारी।
चक्र सुदर्शन लेकर प्रभु
नियति चक्र संभालो,
कहर कोरोना बरस रहा
आकर नाथ बचा लो।
उठा अंगुली पर गोवर्धन
बचा लिया गोकुल को,
हर लो पीर हे श्री कृष्णा
तार लो मानव कुल को।
पट क्या बंद किए जग के
सारे दरवाजे बंद हुए,
सूनी सूनी सड़के सारी
क्रियाकलाप चंद हुए।
प्रगति रथ के बनो सारथी
जन जन के सब कष्ट हरो,
खुशियों के अंबार लगा
प्रभु महामारी अब नष्ट करो।
दीनदयाल दया के सागर
अमृत रस बरसाओ अब,
छाया है घनघोर अँधेरा
भगवन पीर मिटाओ अब।
त्राहि-त्राहि का क्रंदन है
साँसों का सरगम गाता,
कैसी लीला प्रभु विधना की
रक्षा करो हे भाग्य विधाता।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर