संजय राजभर "समित" - वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
सरल होना - गीत - संजय राजभर "समित"
मंगलवार, जून 01, 2021
प्रेम दया सहयोग समर्पण,
ज़रूरी है तरल होना।
सब कुछ कर लो सरल, स्वयं को,
सबसे कठिन सरल होना।
कुंठा औ' द्वेष की भावना,
अंदर-अंदर खाती है।
सब है अपने मिलनसार ही,
सबसे मेल कराती है।
मानव पूर्ण होता नही पर,
कोशिश रहे सकल होना।
सब कुछ कर लो सरल, स्वयं को,
सबसे कठिन सरल होना।
सादा रहन उच्च विचार में,
शांति और ख़ुशहाली है।
चकाचौंध की इस दुनिया में,
दुःख औ' तंगहाली है।
एक नासूर है जीवन का,
हिय कुँज में गरल होना।
सब कुछ कर लो सरल, स्वयं को,
सबसे कठिन सरल होना।
प्रकृति दोहन बड़ा है कारक,
मानव विकृत मानसिकता।
भाँति-भाँति के रोग लोभ,
बढ़े भय अड़ियल ढीढता।
जब तक समझ नही जीवन की,
तब तक रहे पहल होना।
सब कुछ कर लो सरल, स्वयं को,
सबसे कठिन सरल होना।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर