सुषमा दीक्षित शुक्ला - राजाजीपुरम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
अग्नि - कविता - सुषमा दीक्षित शुक्ला
मंगलवार, मई 04, 2021
हे! अग्निदेव हे! प्रलयंकर,
तेरे कितने अद्भुत स्वरूप।
तुम पंचतत्व के प्रबल अंग,
तुम सूर्य देव के एकरूप।
तुम से ही भोज्य बने भोजन,
तुमसे ही रोटी पकती है।
जब शरद ऋतु की ठिठुरन हो,
तुम से ही गर्मी मिलती है।
फेरों के साक्षी तुम बनते,
जब परिणय जोड़ी सजती है।
बन जाते तुम हो काम दूत,
जब प्रेम अगन जल उठती है।
जब क्रोध तुम्हारा रूप धरे,
ईर्ष्या की आग पनपती है।
प्रतिशोध भरा जब हृदयों में,
तब अग्नि भाव में जलती है।
तुम से ही सजता हवन कुंड,
तुम से ही ज्योति मिलती है।
जब देह त्यागता मानव है,
तब मुक्ति तुम्हीं से मिलती है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर