श्याम "राज" - जयपुर (राजस्थान)
बाक़ी है अभी - कविता - श्याम "राज"
शनिवार, मई 22, 2021
माना मुश्किलों के दौर से
गुज़र रही है ज़िंदगी अभी,
पर हमने हार कहाँ मानी है अभी,
जीने का जज़्बा बाक़ी है अभी,
सूरज की तरह चमकना है अभी,
उम्मीदें बाक़ी साथ निभाने की है अभी,
पवन की तरह उड़ना है अभी,
नदियों की तरह कल-कल कर
बहना बाक़ी है अभी,
कलियो की तरह खिलना हैं अभी,
फूलों की तरह महकना है अभी,
ज़िंदगी में उथल-पुथल हैं अभी,
इस जंग से जितना बाक़ी है अभी,
कुछ पल ठहर गई नज़दीकियाँ अभी,
हर-एक मुस्कान को गले लगाकर
फ़ासले ये मिटाने हैं अभी,
महफ़िलो को फिर से सजाना है अभी,
माना हर तरफ़ डर का माहौल है अभी,
इससे आगे निकल कर
हँसना-मुस्कुराना बाक़ी है अभी।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर