भानु प्रताप सिंह तोमर - गुरुग्राम (हरियाणा)
हे प्रभु अब तो दया दिखाओ - कविता - भानु प्रताप सिंह तोमर
सोमवार, मई 31, 2021
कैसा खेल प्रकृति ने खेला,
थम सा गया दुनिया का मेला।
हर एक मन में बस अब डर है,
अब तो हवाओं में भी ज़हर है।
अब हर जन को डरते देखा,
त्राहि त्राहि बस करते देखा।
काल सा लगता तेरा शहर है,
कोरोना का अजब क़हर है।
पास न कोई अब आता है,
दुनिया से जब कोई जाता है।
अर्थी को न देते कंधा,
इंसान हो गया कितना अंधा।
शहर तेरे वीरान हुए हैं,
आबाद शमशान हुए हैं।
कोरोना से मन में भय है,
टूट रही जीवन की लय है।
माँ बेटे की लाश है ढोती,
बहन भाई के लिए है रोती।
दृश्य ये अब ना देखा जाए,
सुकून दिल कोई कैसे पाए।
सृष्टि के कर्ता अब आओ,
सृष्टि के भर्ता अब आओ।
हे प्रभु अब तो दया दिखाओ,
सृष्टि तुम्हारी तुम्हीं बचाओ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर