कानाराम पारीक "कल्याण" - साँचौर, जालोर (राजस्थान)
माँ तू हम सबको प्यारी है - कविता - कानाराम पारीक "कल्याण"
मंगलवार, मई 11, 2021
तूने जन्म दे पालन-पोषण किया,
माँ हम तेरे अनमोल कर्ज़दारी है।
तेरी ही बदोलत ख़ुशियाँ हमारी,
माँ तू हम सबको प्यारी है।
तू ममता की महा खान,
तू करूणा की पिटारी है।
तेरी गोदी में वात्सल्य उमड़े,
माँ तू हम सबको प्यारी है।
तेरे आँचल की ठंडी छाँव,
स्वर्ग के सुख पर भारी है।
तू सुंदर जग की अनुपम कृति,
माँ तू हम सबको प्यारी है।
जब हो हम असमंजस में,
तेरी मुस्कान सलाहकारी है।
दुःख हर के सुख बाँटती सदा,
माँ तू हम सबको प्यारी है।
तेरे चरणों में सब धाम समाए,
बेवजह भटके दुनिया सारी है।
सुख का सागर तेरे दामन में,
माँ तू हम सबको प्यारी है।
कष्टों को झेल तू हमें पालती,
लाड़ प्यार में ना लाचारी है।
शिक्षित और संस्कारित बनाती,
माँ तू हम सबको प्यारी है।
धीर, वीर और दृढ़-निश्चयी,
तप व त्याग की समर्पणकारी है।
पग-पग पर संघर्ष की पर्याय,
माँ तू हम सबको प्यारी है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर