आराधना प्रियदर्शनी - बेंगलुरु (कर्नाटक)
मददगार - कविता - आराधना प्रियदर्शनी
मंगलवार, जून 01, 2021
कितनी बेबसी महसूस होती है तब,
जब हम चाह कर भी किसी की मदद नहीं कर सकते,
काश किसी के ख़ुशी के ख़ातिर,
मर जाते जो मर सकते।
सोचो कैसा लगता होगा उनको,
जो ठंड में ठिठुरते रहते हैं,
बस सिसकियाँ होती होंगी वहाँ,
जो प्रचंड ठंड को सहते हैं।
कैसा लगता होगा उनको,
जो तपती धूप में जलते हैं,
पल मुश्किल के गिन गिन कर,
वह अंगारों पर चलते हैं।
कैसा लगता होगा उनको,
जो भीगते रहते बारिश में,
एक दिन छत होगा सर पर उनके भी,
हर पल जीते इसी ख़्वाहिश में।
कैसा लगता होगा उनको,
जिनका कोई अपना खो जाता है,
पास फिर वह आता नहीं,
वह दूर ही होता जाता है।
कैसा लगता होगा उनको,
विश्वास जिनका टूट जाता है,
बिखर के रह जाते हैं वह,
संसार से मन उठ जाता है।
देखकर छवि ईश्वर की,
तुम किसी पर विश्वास करो,
आँखों में छलकेगी तब भावनाए,
जब दर्द किसी का एहसास करो।
सुन सको जो ख़ामोशी को भी,
परोपकारी का वह साज़ बनो,
पीड़ित और ज़रूरतमंदों के लिए,
मदद करने वाला वह पहला हाथ बनो।
एक बार सहारा बनकर तो देखो,
किसी ग़रीब या बे-घर का,
इतना तो विश्वास है मेरा,
घर दूर नहीं फिर ईश्वर का।
बनना ही चाहते हो जीवन में तो,
नफ़रत नहीं तुम प्यार बनो,
इससे बड़ी मंज़िल क्या होगी कि तुम,
दुखियों के मददगार बनो।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर