धीरेन्द्र पांचाल - वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
मेरे बेटे ने - कविता - धीरेन्द्र पांचाल
गुरुवार, मई 13, 2021
छोड़ दिया है दामन मेरा मेरे बेटे ने।
दूर हो जाओ दोनों बोला मेरे बेटे ने।
जिसको राजा बेटा कहकर रोज़ बुलाते थे।
जिसका सर सहलाकर पूरी रात सुलाते थे।
क्यों इतना कड़वा बोल दिया है मेरे खोटे ने।
दूर हो जाओ दोनों बोला मेरे बेटे ने।
गिरवी मेरे सपने मेरी इच्छाएँ लाचार थी।
उसकी दुनिया लगती मुझको मेरा ही आकार थी।
कैसे धक्के मारे मुझको मेरे छोटे ने।
दूर हो जाओ दोनों बोला मेरे बेटे ने।
क्या करुणा का सागर उसका सुख गया होगा।
बूढ़े कन्धों से उसका मन ऊब गया होगा।
गले लगा ले माँ बोली ना समझा बेटे ने।
दूर हो जाओ दोनों बोला मेरे बेटे ने।
डर लगता है यहाँ पराए होंगे कैसे कैसे।
घर ले चल तू मुझको मैं रह लूँगी जैसे तैसे।
एक बार ना पीछे मुड़कर देखा बेटे ने।
दूर हो जाओ दोनों बोला मेरे बेटे ने।
सुखी अंतड़ियों की ख़ातिर अब दो रोटी भी भारी है।
जिसने उसको जन्म दिया है वो ही बना अनारी है।
छूना चाहा उसको झटका मेरे बेटे ने।
दूर हो जाओ दोनों बोला मेरे बेटे ने।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर