आलोकेश्वर चबडाल - दिबियापुर (उत्तर प्रदेश)
क़लम लिख तू - कविता - आलोकेश्वर चबडाल
मंगलवार, मई 11, 2021
सुन दावानल सी दिख तू,
ना किसी भी मोल बिक तू,
त्याग दे भय भीरुता सब,
मौन ना रह क़लम लिख तू,
मौन ना रह क़लम लिख तू।
वेदना के वेद लिख री,
श्रम लिख तू स्वेद लिख री,
सुकर्म का आभार लिख तू,
कुकर्मों का खेद लिख री।
साँगाओं सी री रण में,
ज़ख़्म के भी संग टिक तू,
मौन ना रह क़लम लिख तू।
लिख आँसू की तपन लिख,
लिख आशा की गलन लिख,
लिख सीने के बवंडर,
लिख नैनों की जलन लिख।
डगमगाये ये धरा पर
किंतु किंचित भी न डिग तू,
मौन ना रह क़लम लिख तू।
ना एक ही तू पक्ष लिखना,
न विष भरा ही वक्ष लिखना,
सच सुमित्रा का भी लिखना,
न कैकई बस कक्ष लिखना।
वनगमन के सिय राम सी
संयमित सुसज्जित दिख तू,
मौन ना रह क़लम लिख तू।
समाधान के रास्ते लिख,
मानवता के वास्ते लिख,
लिख अंतिम श्वांस तक तू,
लड़खड़ाते काँपते लिख।
मोक्ष पाले लेखनी ओ,
कसमसाती कुटी लिख तू,
मौन ना रह क़लम लिख तू।
बदलावी नारे तू लिख,
सद्भावी धारे तू लिख,
लिख रहे सब रात काली,
सुभोर के तारे तू लिख,
कठिन पल में कपट छल में,
दीपशिखाओं सी दिख तू,
मौन ना रह क़लम लिख तू।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर