कवि सुदामा दुबे - सीहोर (मध्यप्रदेश)
वेदना के स्वर - कविता - कवि सुदामा दुबे
गुरुवार, मई 13, 2021
वेदना के स्वर लिए वो श्वास के सितार पर,
हिये से अधीर हुई लुटे से दयार पर।
नीर लिए नैनों में कर रही विलाप वो,
देख रही बार बार बिखरी सी बहार पर।
तोड़ गए रिश्ते सभी पात सुमन शाख़ से,
दूर को गए कहीं वो बैठ रथ बयार पर।
छाँव से हुई विहीन काँप रही ताप से,
लग रही ठगी ठगी अचेत सी अधार पर।
बेरी बावरा पतझड़ आया उसके द्वारे में
चोंट कर गया भारी उसके तन शृंगार पर।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर