मिथलेश वर्मा - बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़)
ज़िंदगी तो बस चल रही है - कविता - मिथलेश वर्मा
सोमवार, मई 24, 2021
ज़िंदगी तो बस चल रही है,
जैसे हाथो से रेत फिसल रही है।
कच्ची कली सी है ज़िंदगी,
सुनहरे फूलों सा खिल रही है।
ओश की बूँदे है ज़िंदगी,
पत्तियों से यूँ निथर रही है।
सूर्य किरण के साथ ज़िंदगी,
फ़ज़ा में देखों बिखर रही है।
सूरज के साथ उगता है और,
उसी के साथ ही ढल रही है।
दोपहर की धुप तपती ज़िंदगी,
मानो सुखे पत्तों सा हिल रही है।
पड़ा हुआ है, शील सा यह तन,
बस मन ही, आगे निकल रही है।
समय के शैय्या पर लेटे यह,
सपनो को मीठे बून रही है।
क्या सोचना है, अब आगे की,
जीवन डोर है, नाज़ुक धागे की।
मुसाफ़िर है, यह दुनिया में,
मंज़िल की ओर बढ़ रही है।
ज़िंदगी तो बस चल रही है,
जैसे हाथो से रेत फिसल रही है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर