प्रवल राणा "प्रवल" - ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश)
भ्रष्टाचार - आलेख - प्रवल राणा "प्रवल"
गुरुवार, जून 10, 2021
देश के सामने भ्रष्टाचार बहुत बड़ी समस्या है, भ्रष्टाचार के निषेध के लिए क़ानून है, लोगों को शिकायत भी करनी चाहिए।
किन्तु वास्तव में भ्रष्टाचार कैसे रुके इस विषय पर लोग चर्चा नहीं करते, शायद प्रयास भी कम करते हैं, लोगों को किसी व्यक्ति की धन संपदा के आधार पर इज़्ज़त करने के बजाय उनके मानवीय गुणों की क़द्र करनी चाहिए।
कोई भी व्यक्ति शायद जन्म से भ्रष्टाचारी नहीं होता, भ्रष्टाचार करने में उसका संस्कारशील न होना बडा कारक होता है और उसका परिवार भी बहुत बड़ा भागीदार होता है, उसके अलावा उसके आस पास के समाज का नज़रिया जो कमाई के हिसाब से सम्मान देते हैं चाहे वो ग़लत तरीक़े से की हो।
नौकरी में भ्रष्टाचार के बहुत कारण हैं। नौकरी लगने के बाद माता-पिता को पता होता है बेटे का वेतन कितना है वेतन से ज़्यादा पैसा घर लाने पर वो प्रतिकार नहीं करते,
विवाह के पश्चात वेतन से ज़्यादा धन घर लाने पर पत्नी प्रतिकार नहीं करती अपितु प्रसन्न होती है (कुछ अपवाद भी हैं किन्तु संख्या कम है), बाद में बच्चे भी प्रतिकार नहीं करते और धीरे धीरे सुविधाभोगी हो जाते हैं।
यदि परिजन भ्रष्ट कमाई स्वीकार करना छोड़ दें तब ही इस पर अंकुश लग सकता है।
वैसे आपने और हमने ईमानदार कर्मचारियों का सम्मान होते देखा होगा, किन्तु इतना प्रसार नहीं किया जाता और प्रोत्साहन का तो प्रश्न ही नहीं उठता।
हम सबको भ्रष्टाचार रोकने के लिये स्वयं और परिवार के स्तर पर प्रयास करने होंगे, आशा है प्रयास करेंगे।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर