प्रीति त्रिपाठी - नई दिल्ली
मनुहार - गीत - प्रीति त्रिपाठी
शुक्रवार, जून 04, 2021
रात्रि की निस्तब्धता में, चाँदनी के द्वार जाऊँ।
सूर्य की मनुहार में फिर से प्रभाती राग गाऊँ।।
शून्य की मानिंद, जीवन फिर उसी से हारके,
धमनियों में क्षोभ बहता, चक्षु सावन वारते।
देह के सौजन्य से विरहिन सरीखा रूप पाऊँ,
सूर्य की मनुहार में फिर से प्रभाती राग गाऊँ।।
गीत लिखने की तपस्या, फिर उसी को भेंट दूँ,
या बिताया काल जितना अश्रुओं से मेट दूँ।
व्योम सी रसधार लेके फिर तेरे अन्तस् पे छाऊँ,
सूर्य की मनुहार में फिर से प्रभाती राग गाऊँ।।
बाँवरा मन, बींधता है नित्यप्रतिदिन रूठ के,
रिक्तियों को पोसता है, स्वप्न मेरा टूट के।
मोह का जंजाल झूठा चाहती हूँ छूट जाऊँ,
सूर्य की मनुहार में फिर से प्रभाती राग गाऊँ।।
धैर्य मेरा क्षीण है और वेदना भरपूर है,
किन्तु नभ पे देखती हूँ, ऊष्मा है नूर है।
नूर बिखरे प्रेम का, उर में नहीं वैराग्य लाऊँ,
सूर्य की मनुहार में फिर से प्रभाती राग गाऊँ।।
रात्रि की निस्तब्धता में चाँदनी के द्वार जाऊँ।
सूर्य की मनुहार में फिर से प्रभाती राग गाऊँ।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर