सन्तोष ताकर "खाखी" - जयपुर (राजस्थान)
आओ इस धरा को हरित बनाएँ - कविता - सन्तोष ताकर "खाखी"
शुक्रवार, जून 11, 2021
आओ इस धरा को हरित बनाएँ
एक एक पेड़ से कर शुरुआत,
आओ क़सम ये खाएँ,
यह सिलसिला बारंबार अपनाएँ,
आओ इस धरा को हरित बनाएँ।
कल जो काटे थे पेड़, कल को सुलभ बनाने को
आज भर दे कोख धरा की, फिर उसे उज्जवल बनाएँ,
आओ इस धरा को हरित बनाएँ।
उठता है धुआँ यह कल-कारख़ानों से,
धरती अंदर से जल रही, दिखती नहीं प्यास इसकी,
बारिश क्यों नहीं इससे अंदाज़ लगाएँ,
धरा के जीवन की इस निशानी को फिर से लौटाएँ,
आओ इस धरा को हरित बनाएँ।
हैं रुकी साँसें आज जो अपनी,
यह भी तो कहाँ मधुर श्वास में है,
तड़प उठी है इसकी भी प्यास जीवन की,
लड़खड़ाती है साँसें आज हमारी भी,
प्राणदायिनी ऑक्सीजन को फिर से संजोए,
आओ इस धरा को हरित बनाएँ।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर