ऋचा तिवारी - रायबरेली (उत्तर प्रदेश)
अनमोल जीवन - कविता - ऋचा तिवारी
गुरुवार, जून 24, 2021
जीवन की क़ीमत समझो,
ये जीवन तो अनमोल है।
तुम मत टूटो इतना कभी,
कमज़ोर नहीं तेरी डोर है।
जीवन की इस बग़िया में सुन,
फूल हैं तो काँटे भी है।
जब दुःखी रहो तो मत भूलो,
ख़ुशियों की सौग़ातें भी है।
गिर कर उठना उठ कर गिरना,
फिर भी हमे चलाता है।
तुम मत भूलो इस बचपन को,
जो क्या क्या हमे सिखाता है।
तुझसे जुड़े कितने क़िस्से,
जब भी तेरी माँ ने बोला है।
हर बार तुम्हारी तारीफ़ों का,
भरा पिटारा खोला है।
तो हे मानव कमज़ोर न पड़,
तुझको तो आगे बढ़ना है।
जीवन की कठिनाई में भी,
हर तूफ़ानों से लड़ना है।
तो फिर कहता हूँ मैं तुमसे,
तेरा जीवन तो अनमोल है।
दुनिया की ज़्यादा सोच नहीं,
यहाँ ढोल के अंदर पोल है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर