माहिरा गौहर - नवादा (बिहार)
हाँ ज़िंदगी रो रही - कविता - माहिरा गौहर
शनिवार, जून 19, 2021
वक़्त की मार है
ग़मों का भरमार है,
जलती लाशों की तपिश देख
सूरज भी इस दौर का कम हैसियत-दार है।
क़ब्र खंद, कफ़न बेच चलते हैं जिनके घर,
उन्हें भी रोटी के निवाले से इनकार है।
हर तरफ़ बस रही मौत,
हाँ ज़िंदगी रो रही ज़ार-ओ-क़तार हैं।
टूटते सितारों में लोग ढूँढ रहे हैं अपनों को,
ज़मीनी हक़ीक़त तो बस लाश की भरमार है।
ज़िंदगी तो साँसों की तलब-गार है,
फिर भी हो रहा साँसों का व्यापार है
थम पड़े चक्के ज़िंदगियों के,
कोई तरसा अंतिम संस्कार के लिए
कोई तड़पा आख़िरी दीदार के लिए
कभी ना भरने वाली ज़ख़्म की मार है
हाँ ज़िंदगी रो रही ज़ार-ओ-क़तार हैं।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर