सुषमा दीक्षित शुक्ला - राजाजीपुरम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
जय महावीर - कविता - सुषमा दीक्षित शुक्ला
शुक्रवार, जून 11, 2021
जय महावीर हनुमान प्रभू,
अब संकट सारे दूर करो।
हे! अंजनि सुत मारुति नन्दन,
है संकट मोचन नाम तेरो।
तब देवों के दुःख दूर करे,
अब हम मनुजों पर कृपा करो।
जय महावीर हनुमान प्रभू,
अब संकट सारे दूर करो।
हे! अनिल पुत्र हे! पवन तनय,
अब तुम ही जग पर दया करो।
हे! अंजनि सुत मारुति नन्दन,
है संकट मोचन नाम तेरो।
सँजीवनि लक्षिमन हित खोजी,
तब उनके प्राण बचाए थे।
सीता माँ को मुदरी देकर,
दुःख उनके तुम हर आए थे।
दुःख राम प्रभू का दूर किया,
अब हम बच्चों को क्षमा करो।
जग सौंपा प्रभु ने है तुमको,
प्रभु जग वालों को क्षमा करो।
हे! अंजनि सुत मारुति नन्दन,
है संकट मोचन नाम तेरो।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर