सैयद इंतज़ार अहमद - बेलसंड, सीतामढ़ी (बिहार)
मध्यम वर्ग - कविता - सैयद इंतज़ार अहमद
सोमवार, जून 07, 2021
संघर्ष करते रहो, कयोंकि
तुम मध्यम वर्ग हो,
तुम किसके काम के हो,
जो कोई तुमको सहारा देगा।
तुम में से आगे निकल चुके,
जो आज कामयाब बन बैठे हैं,
वो भी नहीं सोंचेंगे तुम्हारे लिए,
आख़िर सोंचे भी क्यों?
तुम उनके भी किस काम के हो,
जिनको तुमने चुन कर
बैठाया है सिंघासन पर,
वो तपाक से उत्तर देंगे तुमको,
'तुम कोई अकेले थोड़े ही थे,
चुनने वाले उनको'।
तुम ही पागल बन बैठे थे न,
ख़ुद को जीवित रखने को,
दिखलावे के भ्रमजाल में,
तो भुगतेगा कौन?
कौन सहेगा संकट काल में,
पेट की मार और ऋण का बोझ।
अब भी न हुए सचेत और
न खोजी कोई युक्ति तो,
विलीन हो जाओगे सम्भव है,
नही रहेगा कोई मध्यम वर्ग।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर