रमेश चंद्र वाजपेयी - करैरा, शिवपुरी (मध्य प्रदेश)
मंज़र - कविता - रमेश चंद्र वाजपेयी
शुक्रवार, जून 04, 2021
पहले सुना करते थे,
अकाल का मंज़र
और महामारियों की कहानियाँ।
लेकिन इस कोरोना काल में,
अब उठ रही है,
एक नहीं कई अर्थियाँ।
माँ का लाल
बिछुड़ते देखा
और बहनों का भाई।
आशाए बनी निराशा,
कल की सुहागन
आज बनी पति हीना।
सब रिश्ते नाते टूट गए,
सबको बिलखते
छोड़ा है साईं।
कोई पड़ा सैया पर
भीख माँग रहा
अपने साँसों की,
सपने बुने बुनाए
माँ बाप की आशाओ
पर फेरा पानी।
अरे ऐसा निर्दयी कोरोना
क्यों बनाता है,
भगवान
अपने अपनो का ही,
ले रहा प्राणी।
हमने कभी सपने
में भी नहीं सोचा था,
क्या इतनी
असावधानी,
महँगी पड़ेगी,
कि अब वह प्रिय
लौट कर भी नहीं आएगा,
ऐसा मंज़र हमने
कभी न देखा
कि अपने ही लोगो के
दुःख में न जा कर
मन मसोस कर
रह जाएगा।
अभी भी सावधान हो जाओ,
मास्क लगाकर
दो गज की दूरी बनाओ,
खाँसी बुखार
आने पर न करो लेतलाली।
करा जाँच
हरा दो कोरोना
की मनमानी।
कपूर काली मिर्च
का करो उपयोग हमेशा
पीते रहो गर्म पानी,
रहो संयम से,
जीवन है अति प्यारा,
न करो मनमानियाँ
पहले सुना करते थे,
अकाल का मंज़र
और महामारियों की कहानियाँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर