सरिता श्रीवास्तव "श्री" - धौलपुर (राजस्थान)
पथिक - कविता - सरिता श्रीवास्तव "श्री"
सोमवार, जून 28, 2021
पथिक तुझे बढ़ते जाना है,
रुक जाना तेरा काम नहीं।
राहों को ख़ुद ही रोशन कर,
डर जाना तेरा काम नहीं।
शूल हैं पथरीली पगडन्डी,
गिरना भी है उठना भी है।
रेतीला मरुथल मृगतृष्णा,
तुझे जीना है पीना भी है।
उत्साह का दीप जलाए रख,
मत आस लगा प्रभाकर की।
जुगनू भी हैं राहे रोशन,
मत निहार डगर सुधाकर की।
सरिता कल कल बहती जाए,
कब पूछे गलियाँ सागर की।
तू भी संबल अपना ही बन,
मत छलका बूँदें गागर की।
मंज़िल को तो मिलना ही है,
स्वेद कण न कम पड़ने पाए।
श्रम वारि जहाँ पड़ जाती हैं,
वहीं से निर्झर झरते जाए।
नमकीन मोती तेरे मस्तक के,
मिल रश्मि से झिलमिल सतरंगी।
वसुधा सुरभित हो जाती है,
फुलवारी कुसुमित बहु रंगी।
पथ भटक ना जाना पथिक तू,
पथ बेशक तेरा ओझल हो।
परिश्रम "श्री" तेरा संबल है,
कोशिश कर क़दम न बोझिल हो।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर