रविन्द्र कुमार वर्मा - अशोक विहार (दिल्ली)
तेरी गोदी की चाहत - कविता - रविन्द्र कुमार वर्मा
सोमवार, जून 28, 2021
तेरी गोदी की चाहत, माँ मुझे फिर से सताती है।
करूँ क्या आजकल, हर-पल तुम्हारी याद आती है।।
तेरे बिन गुज़रे सालों में, रहा मैं उलझा जालों में,
जो पल में तोड़ देती थी, तुं उँगली फेर बालों में।
तेरे हाथों की वो अज़मत, ना मेरे दिल से जाती है,
तेरी गोदी की चाहत, माँ मुझे फिर से सताती है।।
तुझे थी चाह बातों की, समय कम दें मैं पाता था,
तेरे लफ़्ज़ों को, तेरे ही लबों पर छोड़ जाता था।
तरसता हूँ वो ही क़िस्से, क्यूँ अब तुं ना सुनाती है,
तेरी गोदी की चाहत, माँ मुझे फिर से सताती है।।
कभी तुं डाँट देती थी, कभी तुं रुठ जाती थी,
मैं जब आ कर मनाता था, तो पल में मान जाती थी।
ले अब रुठा हूँ मैं तुझ से, क्यों ना आ कर मनाती है,
तेरी गोदी की चाहत, माँ मुझे फिर से सताती है।।
तुं चेहरा देख कर ही, बात दिल की जान जाती थी,
मेरे हालात पल में, मात तुं पहचान जाती थी।
तेरी वो पारखी नज़रें, नज़र अब क्यों ना आती है,
तेरी गोदी की चाहत, माँ मुझे फिर से सताती है।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर