दीपक राही - जम्मू कश्मीर
वैराग्य - कविता - दीपक राही
मंगलवार, जून 29, 2021
अब एकांत ही
मुझे रास आने लगा,
मोह को छोड़
वैराग्य ही भाने लगा,
झूठे हैं रिश्ते नाते
सब क़समे वादे,
घर परिवार की यादें,
कुछ भी नहीं है संसार में
सिवाय असंतोष के,
झूठ को छोड़ कर
वैराग्य ही भाने लगा,
मुख पर है मुखौटा लगाया
इच्छाओं से है मुक्त कराया,
भीड़ से अलग चलना सिखाया,
ख़ुशी और ग़मों को
कर्तव्य से मुक्त कराया,
शांति की तलाश में
वैराग्य ही मुझमें समाया,
मिथ्या जीवन में
मन घुल नहीं पाया,
सोने के पात्र सा
ख़ुद को ना चमका पाया,
झूठी माया को छोड़ कर
वैराग्य ही मुझमें छलाया,
इश्क़ में दिल कितनी
बार ठोकर खाया,
पल-पल हो जिसने तरसाया,
यह सब कुछ भोग कर
वैराग्य ही मुझे भाने लगा।
धर्म और अधर्म, ऊँच-नीच
यह सब हैं यहाँ की रीत,
मुझ से बड़ा ना कोई नीच,
सच को झूठला कर
वैराग्य ही भाने लगा,
जन्म और मृत्यु के भंवर
सब जग समाया,
इच्छाओं के मोह ने
बंधनो को मज़बूत बनाया,
मिथ्य बंधनों को तोड़ कर
वैराग्य ही मुझे भाने लगा।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर